दो अलग-अलग जगह देर रात दबिश देकर 32 जुआरियों को दबौचा, उज्जैन से भी आते थे जुआ खेलने

Posted by

Share

dewas police action

ऑपरेशन प्रहार” के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 3 लाख रुपए बरामद किए

देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु संपूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत अवैध जुआ/सट्टे के अपराध में संलिप्‍त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में थाना कोतवाली में मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि यूनियन बैंक के पास स्टेशन रोड पर अवैध रूप से जुआ संचालित हो रहा है। जिस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन एवं थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। अवैध रूप से जुआ खेलते 8 आरोपितों को पकड़ा गया। इनसे 2 लाख 75 हजार रुपए नगद व जुआ सामग्री जब्त की गई। उक्त आरोपितों के विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट एवं 3/4 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

dewas crime news

गिरफ्तार आरोपितों के नाम-

सरफराज खान निवासी मोमनटोला, तस्लीम खान निवासी विक्रम नगर इटावा, संदीप सांगते निवासी नई आबादी, मोहम्मद एजाज निवासी पठान कुआं, हैदर अली निवासी कबीर कालोनी, वाजिद शेख निवासी शास्त्री मार्केट पत्ती बाजार, इमरान शेख निवासी फौजी नगर, जावेद शाह निवासी मुक्ति मार्ग।

रेमन स्पोर्टस सोसायटी क्लब में कार्रवाई-

वहीं एक अन्य प्रकरण में मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि होटल मदनी दरबार के पास रेमन स्पोर्टस सोसायटी क्लब में भी अवैध रूप से जुआ संचालित हो रहा है। जिस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। अवैध रूप से जुआ खेलते 24 आरोपितों को पकडा गया, जिनसे 23 हजार रुपए नगदी व जुआ सामग्री जब्त की गई। उक्त आरोपितों के विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट एवं 3/4 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस कप्‍तान द्वारा उक्‍त उल्‍लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकमाना प्रेषित की।

गिरफ्तार आरोपितों के नाम –

फारुख खां निवासी जबरन कालोनी, अब्दुल कादर खां, निवासी मोमनटोला, असलम खां निवासी खारी बावड़ी, शाहनवाज मंसूरी निवासी पीठा रोड, फारुख नूर निवासी हेलावाड़ी उज्जैन, साजीद खान निवासी जांगता आजाद कालोनी उज्जैन, फिरोज नागौरी निवासी बेगमपुरा उज्जैन, जरगुल खान निवासी वजीर पार्क उज्जैन, मोहम्मद बेग निवासी एमजी रोड देवास, इरफान अली निवासी मल्हार कालोनी, अशोक जैन ऋषि नगर उज्जैन, दीपेन्द्र झाला निवासी 24 खम्बा मार्ग उज्जैन, नदीम हुसैन जांगसापुरा तलाई उज्जैन, निजाम खां निवासी आदर्श नगर देवास, इकबाल निवासी जांगसापुरा तलाई उज्जैन, आमीन निवासी एमजी कालोनी देवास, इजहार अली निवासी अखाड़ा रोड देवास, हारुन पिता रसीद शेख निवासी सिल्वर कालोनी देवास, जितेन्द्र पहाड़िया निवासी भवानी सागर, गुलशाद निवासी जयप्रकाश मार्ग, नाहरु निवासी सुभाष चौक देवास, डेनीकुमार निवासी शाहीबाग उज्जैन, रईस खान निवासी स्टेशन रोड देवास, अशोक निवासी बिहारीगंज देवास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *