हटपीपल्या (विनोद जाट)। शासन की स्टार योजना अंतर्गत पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपीपल्या में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अनिल सोलंकी, राजेश सेंधव एवं बसकन्या पचोरिया द्वारा दिया गया। तकनीक के सहयोग के लिए आईसीटी लैब के इंस्ट्रक्टर यश शर्मा उपस्थित थे।
संकुल अंतर्गत कुल 16 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण में बच्चों को कठिन विषयों को आसानी से याद करने के तरीके बताए गए, टैबलेट के उपयोग के संबंध में टैबलेट का परिचय, इमेजडाउनलोड, टेक्स्ट, वीडियो, ऑनलाइन शिक्षण वेबसाइट, क्यूआर कोड,पीपीटी प्रेजेंटेशन, यू डाइस, विमर्श पोर्टल, शिक्षा पोर्टल आदि का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने निरीक्षण किया एवं उनके द्वारा आज के समय में शिक्षण कार्य में टैबलेट के उपयोग पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था संकुल प्राचार्य ऊषा दुबे की निगरानी में की गई एवं प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षण के प्रारंभ एवं अंत में प्रशिक्षणार्थियों को टैबलेट के महत्व के बारे में और उपयोग के बारे में बताया गया।
Leave a Reply