- चौराहे पर कर रहे थे हंगामा
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने शहर में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को शांति भंग करने वालों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा इस आदेश के अनुपालन में निरंतर शहर में पैदल गश्त और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को अजय पिता दिलीप परिहार उम्र 24 वर्ष निवासी ढांचा भवन देवास, विशाल पिता कैलाश प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर ढांचा भवन देवास, दीपक पिता प्रकाशचंद्र उम्र 35 वर्ष निवासी ढांचा भवन देवास, अमर उर्फ काजू पिता जितेंद्र मालवीय उम्र 19 वर्ष निवासी बावड़िया देवास को मधुमिलन चौराहे पर आपसी विवाद करते हुए और हंगामा कर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इन पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। देवास पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में शांति भंग करने और उन्माद फैलाने का प्रयास करने वालों पर सख्त और निरंतर कार्रवाई की जाएगी।
सराहनीय कार्य- सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, सउनि नितिन सिंह और आरक्षक नरेंद्र की विशेष भूमिका रही।
Leave a Reply