डायल 100 को झूठी सूचना देने वाले बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेल

Posted by

Share

dewas crime news

देवास। पुलिस ने डायल 100 में झूठी सूचना देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने मालिक द्वारा दिए गए रुपए खर्च कर डायल 100 में झूठी सूचना दी थी।

पुलिस के अनुसार रविवार को डायल 100 पर सूचना मिली कि अज्ञात बदमाश ने रात में सोते समय कॉलर की जेब से रुपये निकाल लिए हैं। सूचना पर थाना औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया ने पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा। घटनास्थल पर जांच करने पर पता चला कि आशिफ पिता जमील रजा (27 वर्ष, निवासी ग्राम भोगनीपुर, कानपुर), मोहित कुमार पिता राजबहादुर (24 वर्ष, निवासी ग्राम सुल्तानपुर, कानपुर) और मोहम्मद शाहिद पिता मोहम्मद नफीस (28 वर्ष, निवासी भोगनीपुर, कानपुर) ने मालिक द्वारा दिए गए रुपये से रात में खाना-पीना किया, रुपये जुए में हार दिए और जब होश आया तो डायल 100 पर झूठी सूचना दे दी। समझाइश देने के बावजूद तीनों आपस में झगड़ा करने लगे, जिससे सार्वजनिक शांति भंग हुई और आस-पास के लोग भयभीत हो गए।

तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के आदेश का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देश में, भविष्य में शांति भंग करने और झूठी अफवाहें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सराहनीय योगदान:- सराहनीय कार्य में निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, प्रधान आरक्षक मोहनलाल,आरक्षक अजय,नरेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *