देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सर्वपाल सिंह राणा ने आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेश के परिपालन में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय देवास के प्राचार्य का पद ग्रहण किया।
सितंबर माह में डॉ. राणा ने भोपाल में आयोजित प्राचार्य पद के लिए साक्षात्कार दिया था। विदित हो कि डॉ. राणा विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के एकमात्र ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने डी-लिट की उपाधि प्राप्त की है। वे भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनर भी हैं तथा देश के विभिन्न राज्यों में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। पदभार ग्रहण समारोह में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक, पूर्व प्राचार्य डॉ. रतनसिंह अनारे, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. भगवानसिंह जाधव, डॉ. मोनिका राणा, वीरसिंह राणा, नयन कानूनगो, लोकेंद्र शुक्ला, महाविद्यालय का समस्त स्टाफ तथा शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र भवंदिया, शासकीय महाविद्यालय पीपलरावां के प्राचार्य डॉ. संजय खेड़े सहित विद्यार्थी, पूर्व विद्यार्थी तथा शहर के नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय गाडगे ने किया तथा आभार डॉ. सत्यम सोनी ने माना।
Leave a Reply