सिंहस्थ में बिजली व्यवस्था के लिए 62 करोड़ के कार्यों की तैयारी

Posted by

Share

Indore news

– चार नए ग्रिड, नई लाइनें, भूमिगत केबल का कार्य होगा

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिंहस्थ 2028 की तैयारी कर रही है। स्थायी प्रकृति के 62 करोड़ के कार्यों को भोपाल से मंजूरी मिल गई है, इनकी वृत्त स्तरों पर तत्काल ही तैयारी भी प्रारंभ कर दी गई है।

प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने कहा कि सिंहस्थ के लिए होने जा रहे नए विद्युत कार्यों से सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही उज्जैन शहर, उज्जैन ग्रामीण के बिजली उपभोक्ताओं की भी सुविधा होगी, वोल्टेज की शिकायत नहीं रहेगी, नए उज्जैन शहर को गति मिलेगी।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि करीब 30 करोड़ की लागत से उज्जैन व आसपास 33/11 केवी के चार अत्याधुनिक बिजली ग्रिड बनेंगे। ये ग्रिड नानाखेड़ा इंदौर रोड स्टेडियम के पास, चारधाम मंदिर महाकाल लोक के पास, सदावल उज्जरखेड़ा हनुमान मंदिर के पास, वाल्मीकि धाम क्षेत्र में बनेंगे। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इसी तरह 18.36 करोड़ से 11 केवी लाइन एवं इंटर कनेक्शन व नवीन उपकेंद्र से संबंधित 80 किमी लाइनों का कार्य होगा। 4.50 करोड़ से 33 केवी लाइन एवं इंटर कनेक्शन, नवीन उपकेंद्र से संबंधित 10 किमी लाइन का कार्य होगा।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि इसी के साथ सिंहस्थ की तैयारी के लिए मंजूर बजट से ओंकारेश्वर में भूमिगत केबल लगाने का कार्य होगा, इस पर 10 करोड़ से ज्यादा की राशि व्यय होगी। प्रबंध निदेशक सुश्री सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्य समय पर कराने के लिए मुख्य अभियंता कार्य श्री एसएल करवाड़िया, मुख्य अभियंता इंदौर एसआर बमनके, मुख्य अभियंता उज्जैन बीएल चौहान, उज्जैन के अधीक्षण यंत्री पीएस चौहान एवं खंडवा के अधीक्षण यंत्री एसके जैन को आदेशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *