दशहरे पर जलेगा रावण का 21 फीट का पुतला

Posted by

Vijayadashami

– रंगारंग आतिशबाजी व अन्य कार्यक्रम के साथ होगा दहन

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। विजयादशमी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शासकीय स्कूल परिसर में रावण दहन की तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन का यह 11वां साल है। यहां 21 फीट ऊंचा रावण बनाने का काम चल रहा है। आज शाम को आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा।

आयोजक राष्ट्रीय हिंदू संगठन प्रदेश संयोजक केदार पाटीदार, कार्यक्रम संयोजक ग्राम पंचायत बेहरी के सरपंच हुकमसिंह बछानिया व उप सरपंच लखन दांगी द्वारा इस बार रावण भारत में कोरोना की थीम पर बनाया जा रहा है।

संयोजक उपसरपंच लखन दांगी ने बताया, कि कार्यक्रम में नगर के विकास में अपना अहम योगदान देने वाले तथा संस्कृति और धार्मिक त्योहारों पर वर्षों पुरानी परंपरा को जीवित रखने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। दशहरे पर सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति में अहंकारी रावण के पुतले का तीर चलाकर दहन किया जाएगा। इधर बारिश होने से रावण का पुतला बना रहे कलाकारों को परेशानी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *