बागली (हीरालाल गोस्वामी)। सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि बागली में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम बागली ब्लॉक नोडल अधिकारी सह सीएम राइस प्राचार्य प्रकाश डाबी की अध्यक्षता एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेश प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता तथा नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सीएम राइस बागली, मॉडल स्कूल बागली, उमावि पुंजापुरा, उमावि आमलताज, पीएम श्री उमावि कमलापुर आदि स्कूल के छात्र-छात्रों ने भाग लिया।
निर्णायक समिति में योगेश तिवारी सीएसी, हर्षवर्धन प्रजापति, सोनिया वर्मा, ज्योति सिंह आदि शामिल रहे।
निर्णायक समिति के निर्णय अनुसार प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीएम श्री शासकीय उमावि कमलापुर एवं द्वितीय स्थान सीएम राइस बागली के छात्र-छात्राओं ने तथा नाटक प्रतियोगिता में नाटक “जादू नहीं विज्ञान है” पीएम श्री शासकीय उमावि कमलापुर के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नोडल अधिकारी प्रकाश डाबी ने आयोजन में शामिल समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि किसने कौन सा स्थान प्राप्त किया, यह मायने नहीं रखता। बल्कि मायने इस बात के हैं कि आप सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे आत्मविश्वास व तैयारी के साथ इस प्रतियोगिता में प्रतिभागीता की। मुझे विश्वास है कि अगले सत्र में जब पुनः यह आयोजन होगा तो आप सभी छात्र-छात्राएं अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करेंगे। इन्हीं शब्दों के साथ प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की टीम को बधाइयां देते हुए सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन ललित खराडिया ने किया।
Leave a Reply