- चापड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के माल सहित तीन ट्रक भी जब्त
बागली (हीरालाल गोस्वामी)। नर्मदा जल योजना के तहत पानी सप्लाय करने वाले पाइप पिछले दिनों चोरी हो गए थे। चोरी गए पाइप को जब्त करने व चोरों को गिरफ्तार करने में चापड़ा चौकी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चोरों के साथ पाइप व तीन ट्रकों को जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार 19 सितंबर को फरियादी नितेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि डारा इंटरप्राइजेस कंपनी के हाटपीपल्या रोड चापड़ा स्थित प्लांट पर खुले में रखे 620 Di पाइप चोर चोरी कर ले गए। मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर तंत्र विकसित कर शत-प्रतिशत माल की बरामदगी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा समुचित दिशा-निर्देश दिए गए।
एसपी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कन्नौद आकाश भूरिया एवं एसडीओपी बागली सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना बागली की पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपितों की तलाश करने के लिए तकनीकी माध्यम एवं सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। विश्वनीय सूत्रों से जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर आए ट्रकों व चोरी करने वाले आरोपितों की जानकारी मिली।
पुलिस ने जमशेद यासीन मेवाती जिला लोहू राज्य हरियाणा, आदिल खान निवासी ग्राम खेड़ली नानू भरतपुर राजस्थान, अजरूद्दीन खान नि. ग्राम मुंडाना जिला भिवाड़ी राजस्थान को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग किए तीन ट्रकों को भी जब्त किया। करीब 1 करोड़ रुपए का माल पुलिस ने इनसे जब्त किया।
महत्वपूर्ण भूमिका-
थाना प्रभारी बागली निरीक्षक अजयसिंह गुर्जर, चौकी प्रभारी चापड़ा उपेंद्र नाहर, प्रधान आरक्षक राजेश, सचिन कश्यप, आरक्षक राहुल लोवंसी, बलराम, भूपेश एवं साइबर शाखा के प्रधान आरक्षक सचिन, शिवप्रताप का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply