धाराजी में अमावस्या पर्व के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु

Posted by

Share

dharaji

एक दिन पूर्व ही घाट पर नजर आ रही है भीड़, कल अलसुबह शुरू होगा पर्व स्नान

पुंजापुरा (बाबू हनवाल)। धाराजी में वर्ष 2005 के बाद धारा 144 लागू थी। अब प्रतिबंध समाप्त होते ही धाराजी में रौनक नजर आने लगी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमावस्या-पूर्णिमा सहित अन्य पर्वों में पर स्नान के लिए यहां आते हैं। सर्वपितृ अमावस्या पर्व पर स्नान व पूजन के लिए एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालुओं का यहां आगमन प्रारंभ हो गया।

मंगलवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का घाट पर पहुंचना प्रारंभ हो गया था। शाम होते-होते घाट पर काफी भीड़ हो गई। इसे देखते हुए एक किमी दूर से ही वाहनों का आनाजाना प्रतिबंधित कर दिया गया। श्रद्धालु घाट स्थल पर पैदल पहुंचे। यहां स्नान के साथ-साथ तंत्र क्रियाओं का क्रम भी चल रहा है। श्रद्धालुओं को किसी तरह से परेशानी ना हो इसके लिए व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भी अपना कैंप लगाया है। जनपद पंचायत की ओर से पेयजल व प्रकाश व्यवस्था की गई है। मंगलवार शाम तक बोरपड़ाव बेरियर से 500 से अधिक चार पहिया वाहन आ चुके थे।  सुरक्षा की दृष्टि से उदयनगर थाना प्रभारी भगवानसिंह बीरा का दल घाट स्थल पर तैनात है। बागली अनुविभागीय अधिकारी आनंद मालवीय भी व्यवस्था को लेकर मार्गदर्शन दे रहे हैं।

dharaji

इधर श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ने से पीपरी से धाराजी तक कई होटलें व किराना दुकानें खुल चुकी है। इससे लोगों को रोजगार भी मिला है। धाराजी में प्रतिबंध हटने से क्षेत्र के लोगों में उत्साह है। पीपरी से धाराजी तक करीब 15 किमी का रास्ता काफी खराब हो चुका है। पर्व पर श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो इसके लिए मुरम-बोल्डर डालकर रास्ते को सुधारा गया है। यह सिंगल रास्ता होने से दोनों ओर से वाहन आने पर समस्या उत्पन्न होती है। पीपरी से धाराजी तक मार्ग के लिए बागली विधायक मुरली भंवरा ने प्रस्ताव बनाकर पहुंचाया है। बारिश के बाद सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *