, ,

अबेकस एवं इंग्लिश क्लास की गतिविधि को सराहा

Posted by

–  शासकीय महाकाल कॉलोनी में एसएमसी बैठक आयोजित

देवास। शहर के महाकाल कॉलोनी में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय अपने नवाचार के लिए जाना जाता है। यहां बच्चों को गणित में निपुण बनाने के लिए अबेकस की क्लास संचालित हो रही है। साथ ही अंग्रेजी में बोलचाल के लिए बच्चों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दे रहे हैं। इन दोनों कक्षाओं की सराहना शिक्षा विभाग के अधिकारी भी कर चुके हैं। आज पालकों की मीटिंग हुई तो उन्होंने भी इसकी सराहना की।

सोमवार को विद्यालय में एसएमसी की बैठक का आयोजन किया गया। प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने सभी पालकों का अभिनंदन किया। शिक्षिका अर्चना वर्मा ने कक्षावार सभी बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट पालकों को बताई। अनियमित आने वाले बच्चों के पालकों को सचेत किया गया। बेसलाइन से संबंधित रिकॉर्ड बताया गया। शाला में संचालित अबेकस एवं अंग्रेजी क्लास की गतिविधियों से अवगत करवाया। बताया कि अबेकस के माध्यम से बच्चे गणित के कठिन सवालों को भी आसानी से कर सकते हैं। इसमें कई तरह की ट्रिक है, जिनके माध्यम से बच्चों को गणित के सवाल करने में आसानी हो जाती है। अबेकस की पद्धति को सीखने के बाद बच्चे को केल्यूलेटर की आवश्यकता नहीं होती। श्रीमती वर्मा ने उपस्थित माताओं को स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित जानकारियां दीं। उन्हें घर के आस-पास एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता रखने के लिए कहा। बच्चों को घर पर किस प्रकार गृहकार्य करवाया जाए, इसके लिए टाइम टेबल बनाकर दिया। सभी पालकों ने भी विद्यालय गतिविधियों की सराहना की एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। आभार नाजमा खान ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *