शिप्रा (राजेश बराना)। उल्लास नवभारत साक्षरता की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। संकुल क्षिप्रा के 24 सामाजिक चेतना केन्द्र पर परीक्षा आयोजित करवाई गई, जिसमें नव साक्षरों ने बड़-चढ़कर हिस्सा लिया।
परीक्षा का समय 10 से 5 बजे तक निर्धारित किया गया। सभी केंद्रों पर नव साक्षरों की परीक्षा के लिए साफ पानी, लाइट बैठने के लिए टेबल, कुर्सी, नाश्ता आदि की व्यवस्था की गई। केंद्रों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। संकुल सह समन्वयक जसवंत सिंह रावत द्वारा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
संकुल क्षिप्रा के सामाजिक चेतना केन्द्र पर केन्द्र के नोडल प्रभारी राजश्री चिंचोलिकर और सहयोगी शिक्षक कुसुम सोनी, रीता ठाकुर, यशोदा आर्य, अक्षर साथी पपीता जोशी, राजेश बराना व मोहम्मद रिज़वान मंसूरी उपस्थित थे।
Leave a Reply