,

प्रदेश में वरिष्‍ठजनों की समस्‍याओं के निराकरण के लिए टोल फ्री हेल्‍पलाइन 14567 है सं‍चालित

Posted by

Share

– टोल फ्री हेल्‍पलाइन पर वरिष्‍ठजनों को स्‍वास्‍थ्‍य, पोषण, इलाज, आश्रय/वृद्धाश्रम, कानून संबंधित जानकारी होगी प्राप्‍त

देवास। प्रदेश में वरिष्‍ठजनों की समस्‍याओं के निराकरण के लिए टोल फ्री हेल्‍पलाइन नंबर 14567 सं‍चालित है। इसके माध्मय से वरिष्ठजन हर प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसमें वरिष्‍ठजनों को स्‍वास्‍थ्‍य पोषण संबंधित जानकारी, निदान, इलाज, आश्रय/वृद्धाश्रम संबंधी जानकारी प्राप्‍त होगी। डे केयर सेंटर संबंधित जानकारी, वरिष्‍ठजन सहायक उपकरण व्‍हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, श्रवणयंत्र, चश्‍मा संबंधी जानकारी, सांस्‍कृतिक आध्‍यात्मिक, कला, मनोरंजन संबंधी जानकारी प्राप्‍त होगी। टोल फ्री हेल्‍पलाइन 14567 पर चिंता समाधान, आपसी संबंध प्रबंधन, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा, सरल जीवन प्रबंधन सहयोग, कानून संबंधित जानकारी, विवाद समाधान, वित्‍तीय मार्गदर्शन, पेंशन, वृद्ध पेंशन और अन्‍य विभागीय पेंशन से संबंधित सरकारी योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन सहित दुर्व्‍यवहार रोकने एवं बचाव के संबंध में मार्गदर्शन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *