- सिक्ख समाज, क्षत्रीय मराठा, सर्व ब्राह्मण, माली समाज एवं महाराष्ट्रीयन समाज की बैठक आयोजित
देवास। नवरात्रि में नगर गौरव दिवस का उत्साह भी नजर आएगा। कई तरह की गतिविधियां इस नगर गौरव दिवस की साक्षी बनेंगी। प्रशासन के साथ-साथ आमजनता इस आयोजन में सहभागिता करेगी। इसमें सभी समाजों का भी योगदान हो, इस हेतु सिक्ख समाज, क्षत्रीय मराठा समाज, सर्व ब्राह्मण समाज, माली समाज, महाराष्ट्रीयन समाज की बैठक का आयोजन नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने किया।
सिक्ख समाज की बैठक निजी होटल में, क्षत्रीय मराठा समाज की बैठक लक्ष्मीपुरा स्थित समाज की धर्मशाला, माली समाज की बैठक माली समाज की धर्मशाला, महाराष्ट्रीयन समाज की बैठक समाज की धर्मशाला एवं सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक नगर निगम में आयोजित की गई। समाजों की बैठक में आयुक्त ने कहा कि यह आयोजन पूरे देवास शहर का है। इसे हम सभी को मिलकर सफल बनाना है। नवरात्रि का अवसर होने से आयोजन की भव्यता और अधिक नजर आए इसके लिए देवास शहर के सभी समाजों के साथ मिलकर इस महोत्सव को मनाया जा रहा है। इस महोत्सव में सामाजिक स्तर पर सभी भागीदारी करें। आयोजित की गई बैठकों में समाजों के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा पूर्ण रूप से सहभागिता का आश्वासन दिया गया। समाज अध्यक्षों द्वारा निकलने वाली चुनरी यात्रा में समाज की मातृशक्तियों को भी शामिल किए जाने का आश्वासन दिया गया। आयुक्त ने कहा कि किसी भी आयोजन की सफलता में पूरे समाज की बड़ी भूमिका होती है। नगर गौरव दिवस में महाआरती, चुनरी यात्रा, कन्या भोज सहित अन्य आयोजन होना है। सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल होगा। बैठक का उद्देश्य भी यही है कि सभी समाज सक्रियता से सभी कार्यक्रम में शामिल हो और आयोजन को सफल बनाएं। आयुक्त ने बताया कि अन्य समाजों की बैठक का आयोजन भी किया जाएगा।
Leave a Reply