रबी सीजन में पश्चिम क्षेत्र की बिजली मांग 7500 मैगावाट तक पहुंचेगी

Posted by

Mpeb news

– बिजली कंपनी क्षेत्र के 15 जिलों में रबी सीजन की प्रभावी तैयारी

– रबी सीजन में दैनिक आपूर्ति 12.50 करोड़ यूनिट तक पहुंचने की संभावना

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा रबी सीजन की प्रभावी तैयारी की जा रही है। कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों मे ग्रिड, फीडरों के मैंटेनेंस, पावर ट्रांसफार्मर के कार्य, ट्रांसफार्मर के कार्य, लोकल रिपेयरिंग यूनिट के कार्य किए जा रहे हैं। कंपनी क्षेत्र में करीब चौदह लाख किसानों को सिंचाई के लिए दैनिक दस घंटे बिजली प्रदाय की जाती है।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि रबी सीजन की शुरुआत अगले दो-तीन सप्ताह में होना है। शीतकाल में रबी सीजन का पिक बिजली लोड फसल की बुवाई के अनुक्रम में दिसंबर, जनवरी को आता है। इस वर्ष पिक लोड यानि कंपनी क्षेत्र की अधिकतम बिजली मांग 7500 मैगावाट तक पहुंचने की संभावना है। आपूर्ति साढ़े बारह करोड़ यूनिट दैनिक तक पहुंच सकती हैं।

उन्होंने बताया कि मप्र शासन के अनुसार दैनिक आधार पर किसानों को सिंचाई के लिए दस घंटे बिजली वितरण होता है। किसानों के लिए दैनिक दस घंटे गुणवत्ता के साथ बिजली प्रदाय की प्रभावी तैयारी की जा रही है। कृषि क्षेत्र के फीडरों, ग्रिड, पावर ट्रांसफार्मर, लाइनों, वितरण ट्रांसफार्मरों से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी क्षेत्र में करीब चौदह लाख किसानों को सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति की जाती है। सबसे ज्यादा उज्जैन जिले में 1.62 लाख, धार जिले में 1.50 लाख, मंदसौर में 1.37 लाख, खरगोन में 1.29 लाख, देवास 1.28 लाख, रतलाम जिले में 1.26 लाख, इंदौर जिले में 1.10 लाख किसानों को सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति की जाती है। अन्य जिलों में 45 हजार से लेकर 80 हजार किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली दी जाती है। कंपनी मुख्यालय के आपूर्ति संकाय के अलावा रीजन के मुख्य अभियंताओं, जिले/सर्कल के अधीक्षण अभियंताओं को इस संबंध में निर्देशित किया गया है।

पिछले वर्षों की अधिकतम मांग

2023-24 7200 मैगावाट

2022-23 6600 मैगावाट

2021-22 6250 मैगावाट

2020-21 6100 मैगावाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *