हम मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित- डॉ. राहुल ठाकुर
टोंकखुर्द। अमृत हाॅस्पिटल टोंकखुर्द के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। मरीजों को उपचार की बेहतर सुविधा यहां विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है। एक वर्ष पूर्ण होने पर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में सभी वर्ग के युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस दौरान 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। अमृत हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राहुल ठाकुर ने रक्तदान के फायदे बताते हुए कहा कि रक्तदान से एकत्रित किया रक्त आवश्यकता के समय किसी का जीवन बचाने में काम आता है। समय-समय पर रक्त का दान करना चाहिए, यह सबसे बड़ा दान है। डॉ. ठाकुर ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने टोंकखुर्दवासियों व ग्रामीणों का सफलतापूर्वक हुए एक वर्ष के लिए आभार माना। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने हमारी सेवाओं पर भरोसा किया है और हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाते रहे। अमृत हॉस्पिटल में मरीजों के लिए 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।
Leave a Reply