पीपलरावां (रईस मंसूरी)। ग्राम खूंटखेड़ा में आज सुबह गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद दो घरों में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सामान जल गया। उस समय घर में कोई नहीं था, अन्यथा बड़ी हानि हो जाती। आग का धुआं दूर तक दिखाई दिया। फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार खूंटखेड़ा में ताज मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद के घर सुबह 11 बजे अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद किचन में आग लग गई। पास के घर में भी आग लग गई। जब आग लगी उस समय घर के लोग खेत पर गए थे। धुआं उठते देख लोगों ने पीपलरावा थाने पर सूचना दी। कुछ ही देर में पीपलरावां व सोनकच्छ की फायरब्रिगेड भी पहुंच गई। आग पर काबू पाया जाता तब तक घर का काफी सामान जल चुका था।
थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोद ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया व आगजनी कायम कर मामला जांच में लिया।
Leave a Reply