बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। भारतीय किसान संघ द्वारा किसान हितैषी मांगों को लेकर 16 सितंबर को देवास जिले में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें प्रत्येक गांव से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर सम्मिलित होंगे। इसे लेकर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर किसानों से संपर्क कर रहे हैं।
भारतीय किसान संघ 11 सूत्री मांगों को लेकर वाहन महारैली का आयोजन कर रहा है। संघ के जिला अध्यक्ष हुकम पटेल के मार्गदर्शन में सोयाबीन के भाव 6832 रुपए क्विंटल एवं गेहूं के 2700 रुपए प्रति क्विंटल भाव सहित 11 सूत्रीय मांग रखी जाएगी। जिला अध्यक्ष श्री पटेल ने बताया कि प्रत्येक गांव में किसान संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता संपर्क कर रहे हैं। संघ को किसानों का समर्थन मिल रहा है। बड़ी संख्या में किसान देवास पहुंचेंगे।
महारैली के संबंध में बेहरी में गुरुवार को किसान संघ के तहसील अध्यक्ष अनिल पाटीदार, किसान वाहिनी के रवि यादव, जेपी पहलवान, राहुल दांगी, रतनलाल बागवान, संतोष नेता, सूरजमल पाटीदार, बक्शीराम पटेल, शिवनारायण विश्वकर्मा, काशीराम पाटीदार सहित अन्य किसान इस अवसर पर उपस्थित थे।
Leave a Reply