– विद्या को समर्पित वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया
देवास। शिक्षक दिवस पर शहर में जगह-जगह शिक्षकों के सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों में शिक्षक सम्मानित हुए। सामाजिक संस्थाओं ने भी शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया। लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्या को समर्पित नगर के वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय की सेवानिवृत्त प्राचार्य चंद्रावती जाधव, सेवानिवृत्त कला शिक्षक राजकुमार चंदन, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के सेवानिवृत्त कला निर्देशक रमेशचंद्र सोनी, आलोट पायगा स्कूल की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका रुक्मणि जोशी, चिमनाबाई स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रेमलता नागर, वर्जिनिया कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य केआर मुरलीधर नायर, वरिष्ठ शिक्षिका सुशीला रघुवंशी एवं उत्कृष्ट स्कूल की शिक्षिका पूर्णिमा बिंदल को शाल-श्रीफल एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के झोन चेयर पर्सन लायन मांगीलाल अग्रवाल द्वारा सभी शिक्षकों को विशेष गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण अध्यक्ष ला. एमएल डाबी ने दिया।
इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्यों ने कहा कि शिक्षक हमें ज्ञान देते हैं और आज हम जिस किसी भी क्षेत्र में कार्यरत है, उसमें शिक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञान का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे समर्पित शिक्षकों का सम्मान करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। कार्यक्रम का संचालन आरसी पालीवाल ने किया तथा आभार सचिव भगवान गोयल ने माना। कार्यक्रम में प्रमोद गुप्ता, डॉ. केके धूत, कैलाश अग्रवाल, मनोज बिंदल, रेणु शर्मा, किरण धूत, ओम बंसल, विशाल अग्रवाल, औसाफ कुरैशी, डॉ. आरसी शर्मा, डॉ. जसमतसिंह यादव, डॉ. योगेश वालिम्बे, एसके अग्रिहोत्री आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज बिंदल ने दी।
Leave a Reply