क्षेत्रीय विधायक का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया

Posted by

रंगारंग आतिशबाजी की

बेहरी। क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा का जन्मदिन बूथ के कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर जाकर उत्साह के साथ मनाया। बेहरी के युवा साथी सहित क्षेत्र के प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ता ने उनके गृह निवास पर जाकर हर्षोल्लाह के साथ जन्मदिन मनाया।

इसी कड़ी में बेहरी के भाजपा जटाशंकर मंडल के उपाध्यक्ष गोविंद यादव, राष्ट्रीय हिंदू संगठन के सक्रिय सदस्य केदार पाटीदार, प्रेस क्लब अध्यक्ष हीरालाल गोस्वामी, सरपंच हुकमसिंह बछानिया, उप सरपंच लखन दांगी, बहादुर सिंह आचार्य, जेपी पहलवान, कंचनसिंह दांगी सहित जनप्रतिनिधियों ने विधायक भंवरा के जन्मदिन पर विशेष रंगारंग आतिशबाजी के साथ 21 किलो के पुष्पहार से स्वागत किया। रातभर आतिशबाजी के साथ बधाई का दौर चलता रहा। विधायक भंवरा ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर आपके स्नेह से मैं अभिभूत हूं। मैं आपकी हर अपेक्षा पर खड़ा उतरूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *