जन्मदिन पर समर्थकों ने प्रवेश अग्रवाल को कराया दुग्ध स्नान

Posted by

dewas news

अनूठे तरीके से किया समाजसेवी व युवा कांग्रेस नेता अग्रवाल का सम्मान

देवास। समाजसेवी व कांग्रेस के युवा नेता प्रवेश अग्रवाल का जन्मदिन समर्थकों ने उत्साह के साथ मनाया। शहर के अलग-अलग स्थानों पर मंच लगाकर केक काटे गए। प्रवेश का तिलक लगाकर पुष्पहार से स्वागत किया गया। कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें दूध से नहलाते हुए अपना उत्साह व्यक्त किया। इस स्वागत-सम्मान से प्रवेश भाव-विभोर हो गए।

प्रवेश अग्रवाल के जन्मदिवस पर शहर में कई स्थानों पर मंच सजाए गए थे। प्रवेश अग्रवाल सुबह से लेकर रात तक अपने समर्थकों से मुलाकात करते रहे। कुछ स्थानों पर समर्थकों ने उन्हें दूध से नहलाया। दूध से नहलाने के पीछे समर्थकाें का कहना था कि प्रवेश अग्रवाल सतत मां नर्मदा के शुद्धीकरण, घाटों की सफाई एवं नदी सभ्यता को जीवित रखने हेतु खनन माफियाओं से लोहा लेने को तत्पर रहते हैं। कई बार उन पर जानलेवा हमले भी हो चुके हैं। कुछ समय पूर्व ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। मां नर्मदा की सेवा में कई बार देखा गया है कि भैया, संपूर्ण रूप से कीचड़ में उतरकर मां नर्मदा की सफाई का बेड़ा उठाते रहे हैं। सफाई करते वक्त उनके हाथ व कपड़े कीचड़ से सन जाते हैं। उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों के सम्मान स्वरूप हमने उन्हें दुग्ध स्नान कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *