,

डिवाइडर एवं एबी रोड के कट वाले रास्तों को लेकर कांग्रेस ने महापौर को लिखा पत्र

Posted by

देवास। शहर के एबी रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पुराने डिवाइडर को तोड़कर नए डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कुछ जगह पहले अस्थायी रूप से दूसरी ओर मार्ग जोड़ने को लेकर डिवाइडर में कट लगाए गए थे, जिन्हें यातायात पुलिस ने बैरिकेट्स के माध्यम से रोक रखा था। समय-समय पर जरूरत पड़ने पर बैरिकेट्स हटाकर खोल दिया जाता था। अब डिवाइडर बनाए जा रहे हैं, जिससे ये कट पॉइंट भी स्थायी रूप से बंद हो जाएंगे। कट पॉइंट बंद होने से एबी रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि नए निर्माण हो रहे डिवाइडर को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने महापौर गीता अग्रवाल को पत्र लिखकर मांग की है कि नए डिवाइडर निर्माण के दौरान जो कट दूसरे मार्ग जोड़ने को लेकर बनाए गए थे, वह नवनिर्माण में समाप्त हो रहे है, जिससे भविष्य में अगर दूसरे मार्ग पर जाने की आवश्यकता पड़ी तो वहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से समस्या उत्पन्न होगी। श्री राजानी ने महापौर से अनुरोध किया है कि वह नए डिवाइडर निर्माण के दौरान जन भावना को दृष्टिगत रखते हुए जहां कट आवश्यक हो वहां निर्माण के पूर्व ही कट रखे जाएं। साथ ही एबी रोड के कुछ हिस्से में जिसकी चौड़ाई कम है वहां और जहां चौड़ाई अधिक है दोनों जगह एक समान साइज में डिवाइडर बनाए जा रहे हैं, जिससे जहां जगह कम है वहां का रोड छोटा हो रहा है। इससे भी यातायात में समस्या उत्पन्न होगी एक बार तकनीकी रूप से डिवाइडर निर्माण के पूर्व सारी स्थिति को देख लिया जाए जिससे लोगों को तकलीफ भी नहीं हो और एबी रोड का सौंदर्यीकरण भी हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *