‘‘आत्मा‘‘ अंतर्गत सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन 20 सितम्‍बर तक आमंत्रित

Posted by

Indian farmer
देवास। कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम ‘‘आत्मा‘‘ अंतर्गत सर्वोत्तम कृषक समूह एवं सर्वोत्तम कृषक कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी एवं मत्स्य में पुरस्कार के लिए आवेदन 20 सितम्बर तक आमंत्रित किये गये है।

परियोजना संचालक आत्मा मथुरालाल सोलंकी ने बताया की जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार एवं विकासखण्ड स्तरीय कृषक पुरस्कार निर्धारित आवेदन फार्म विकासखंड के ब्‍लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर/असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर (आत्मा), ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं संबंधित विभाग से प्राप्त कर सकते है।

साथ ही वर्ष 2023-24 पुरस्कार के लिए कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर इच्छुक कृषकों से पुरस्कार के लिए बंद लिफाफे में प्रविष्टि विकासखंड के ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर/असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर (आत्मा) को 20 सितम्बर तक प्रस्तुत करें।

परियोजना संचालक आत्मा मथुरालाल सोलंकी ने बताया, कि विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार (प्रत्येक विकासखंड से पांच कृषक) के लिए 10 हजार रूपये की राशि, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार (जिले से पांच कृषक, कृषि एवं अनुशांगिक क्षेत्र में) 25 हजार रूपये, राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए 50 हजार रूपये की राशि निर्धारित की गई है तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार (जिले से पांच कृषक समूह कृषि एवं अनुशांगिक क्षेत्र में) के लिए 20 हजार रूपये की राशि निर्धारित है।

अधिक जानकारी के लिये विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (आत्मा)/ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *