सोयाबीन के भाव 8 हजार रुपए क्विंटल करने की मांग को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन 28 को

Posted by

Soyabean

देवास। सोयाबीन उत्पादक किसान 28 अगस्त को सोयाबीन का समर्थन मूल्य 8 हजार रुपए क्विंटल करने की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय खुड़ैल पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। किसानों ने मांग उठाई है, कि जिस प्रकार गेहूं एवं मूंग की खरीदी सरकार करती है, उसी प्रकार सोयाबीन की खरीदी सरकार करें।

पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान नेता हंसराज मंडलोई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया, कि विगत वर्षों में किसानों की आय दोगुनी होने के बजाय आधी रह गई है, क्योंकि खेती-किसानी में लगने वाली सभी वस्तुओं के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। किसान भाइयों की फसल का दाम बढ़ने के बजाय और कम हो गए हैं।

श्री मंडलोई ने बताया, कि 13 साल पहले सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल थे, परंतु इतने वर्षों के बाद भी सोयाबीन के भाव बढ़ने के बजाय और कम हो गए हैं। अभी मंडी में सोयाबीन 3500 से 4000 के आसपास बिक रही है, जबकि नई सोयाबीन 1 महीने बाद मंडियों में बिकने के लिए आ जाएगी। हो सकता है कि उस समय सोयाबीन 2000 से 3000 के बीच में ही खरीदने वाला नहीं मिले।

श्री मंडलोई ने कहा, कि 28 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन में किसान सोयाबीन का मुद्दा उठाएंगे एवं धरना प्रदर्शन करके सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे। सोयाबीन का भाव 8 हजार रु प्रति क्विंटल करने की मांग सरकार से करेंगे। उन्होंने प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील किसानों से की है।

3 responses

  1. Pramod Kumar Avatar
    Pramod Kumar
  2. Pramod Kumar Avatar
    Pramod Kumar
  3. Parvat kumar Avatar
    Parvat kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *