वितरण क्षमता बढ़ी, वोल्टेज की समस्या का भी निदान
इंदौर। प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर के निर्देशानुसार पश्चिम मप्र में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नए 33/11 केवी ग्रिडों का सतत ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण किया जा रहा है। अप्रैल 2023 से अगस्त 24 तक 41 नए ग्रिडों का निर्माण किया गया है। इन ग्रिडों से करीब 205 मैगावॉट विद्युत वितरण क्षमता बढ़ी है।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि सभी 15 जिलों में नए ग्रिडों का निर्माण आरडीएसएस और एसएसटीडी योजना के तहत किया गया है। इन ग्रिडों से लाभान्वित क्षेत्र की जानकारी जनप्रतिनिधियों, किसान संघों, रहवासी संघों, पार्षदों, पंच-सरपंचों इत्यादि को दी गई है।
प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि ईमलीखेड़ा, महेश्वर रोड धामनोद, राबड़िया, गुलझेरा, बड़ियाकीमा, करोदिया, खूटखेड़ा, भैसयागढ़ा, आम्बा, कमोदवाड़ा, अमलानी, बाहलोला, सिवई, परसोली, मालगांव, रजला, निम्बोडिया खुर्द, सिवल, राजोदा, बिलावली इंदौर, कुम्हार खेड़ा, खातेगांव, गेरुबेड़ी, खेड पहाड़, सिवना, जीवनखेड़ी, जोलाना, मोहम्मद खेड़ा, बड़ौदा अहीर, राजाखेड़ी, गोदना, गेलाखेड़ी, कंजनबाग सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल इंदौर , कमलिया आदि में आरडीएसएस के नए ग्रिड तैयार होकर बिजली वितरण जारी है। इसी तरह एसएसटीडी में गवली पलासिया, पड़ियाल, राऊ, गुलई, मोहनपुरा, अमलेठा, गुंदीकला ग्राम में 33/11 केवी के ग्रिड तैयार कर बिजली वितरण प्रारंभ कर दिया गय़ा है।
इससे एक ओर जहां 205 मैगावाट बिजली वितरण क्षमता का विस्तार हुआ है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में वोल्टेज समस्या से भी निजात मिली है। नए ग्रिडों से औद्योगिक क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, व्यापारिक क्षेत्र, रहवासी क्षेत्र इत्यादि के उपभोक्ताओं को फायदा मिल रहा हैं।
Leave a Reply