देवास। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विगत वर्षानुसार इस वर्ष भी ब्राह्मणों के मुख्य पर्व श्रावणी उपाकर्म का आयोजन देवास नागर समाज की युवा शाखा द्वारा स्थानीय हाटकेश्वर देवालय पर किया गया।
पं. कपिल शुक्ल के आचार्यत्व में उपस्थित स्वजनों ने श्रावणी पर्व पर वैदिक विधि से हेमाद्रीप्राक्त, प्रायश्चित संकल्प, सूर्य आराधना, दसविधि स्नान, यज्ञोपवीत धारण व आत्मशुद्धि कर पितरों के लिए तर्पण और स्वयं व समाज कल्याण के लिए आहुतियां वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा दी। आरती के पश्चात सभी ने एक-दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकानाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर मधुसूदन नागर, दिनेशचंद्र नागर, जितेंद्र शुक्ल, धर्मेंद्र मेहता, राघवेंद्र मेहता, संदीप भारती, अंकित नागर, वरद मेहता, हर्ष भारती और नितिन नागर आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply