ब्रह्मकुमारी बहनों ने जिला जेल में कैदी भाइयों को बांधी राखी
देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कालानी बाग सेंटर द्वारा जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में जिला जेल में कैदी भाइयों एवं वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। सभी कैदी भाइयों को ब्रह्माकुमारी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा।
प्रेमलता दीदी ने कैदी भाइयों को संबोधित करते हुए कहा, कि मानव जीवन में कभी अहंकार नहीं करना चाहिए क्योंकि अहंकार ईर्ष्या-द्वेष भावना से मन में क्रोध उत्पन्न होता है और हम ना चाहते हुए भी गलत काम कर बैठते है। जिसका पछतावा हमें जीवनभर रहता है, इसलिए जीवन में व्याप्त बुराइयों, अहंकार, ईर्ष्या व द्वेष भावना का त्याग कर जीवन को सद्मार्ग पर ले जाए।
दीदी ने आगे कहा, कि कैद से मुक्त होना है, तो क्रोध पर नियंत्रण करना होगा। हमें अपनी बुराइयों का त्याग कर परमात्मा का रक्षा सूत्र बांधकर जीवन सुखमय बनाना है। हम जो रक्षा सूत्र बांध रहे हैं यह हर कोई के नसीब में नहीं होता है। यह परमात्मा का रक्षा सूत्र है। रक्षाबंधन अर्थात भाई को राखी बांधकर बहन रक्षा का वचन लेती है। जब हमारे अंदर काम, क्रोध, लोभ, मोह, ईर्ष्या आ जाती है तो इनके वशीभूत होकर मनुष्य बुरे कर्म कर बैठता है। फिर हमारे पास परमात्मा के अतिरिक्त कुछ और नहीं रह जाता है। बुराइयों को छोड़े बिना जीवन को सुखमय नहीं बनाया जा सकता।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे एवं जेलर अनिल दुबे थे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे व जेलर श्री दुबे ने सभी को राखी की शुभकामना दी। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अपुलश्री बहन, मनीषा बहन, ज्योति बहन, एकता बहन, सफला बहन, हेमा बहन, विवेक भाई, सुनील भाई, अफजल भाई सहित संस्था से जुड़े भाई बहन उपस्थित थे।
Leave a Reply