– कार्मिकों को चतुर्थ समय वेतनमान प्रदान किया जाएगा
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर अब पर्यावरण हित में सीएनजी वाहनों का अपने क्रियाकलापों व विद्युत सेवाओ के दौरान उपयोग करेगी। इससे ईंधन खर्च घटेगा और पर्यावरण प्रदूषण में काफी कमी होगी।
यह निर्णय कंपनी की शुक्रवार शाम पोलोग्राउंड स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय सभागार में हुए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मिटिंग में लिया गया। इसमें अध्यक्षता कंपनी के पदेन चेयरमैन और प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने की।
इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए 35 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर चतुर्थ समय वेतनमान देने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान कंपनी की पिछले वित्तीय वर्ष की आय, जारी वित्तीय वर्ष के प्रथम तीन माह की आय, नेशनल स्मार्ट ग्रिड मिशन के तहत इंदौर शहर में स्मार्ट ग्रिड योजना, उपभोक्ता सेवाओं, आरडीएसएस के कार्यों आदि पर भी चर्चा हुई। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने कंपनी क्षेत्र में विकास कार्यों, उपभोक्ता सुविधाओं, स्मार्ट मीटर से आए बदलाव व अन्य विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस दौरान बोर्ड सदस्य ऊर्जा विभाग के ओएसडी श्री विजय गौड़, आईआईटी इंदौर की डॉ. अरूणा तिवारी, पुनीत दुबे, सचिन तालेवार के साथ ही मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, मुख्य वित्त अधिकारी नरेंद्र बिवालकर, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, रवि मिश्रा, कंपनी सचिव आराधना कुलकर्णी आदि ने विचार रखे।
Leave a Reply