माहेश्वरी मित्र मंडल ने आयोजित किया कार्यक्रम
सोनकच्छ। माहेश्वरी मित्र मंडल इंदौर द्वारा इंदौर के मोहनविला में विगत दिवस गरिमामय आयोजन किया गया। इस मौके पर माहेश्वरी समाज सोनकच्छ के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाददास छापरवाल की पौत्र वधू उदयपुरा नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती माही (वैशाली) अमोल छापरवाल के साथ अन्य निर्वाचित समाजजनों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर इंदौर समाज जिलाध्यक्ष राजेश मुंगड़, मित्र मंडल के अध्यक्ष प्रकाश शारदा अजमेरा, मंत्री राधेश्याम स्नेहलता मानधन्या, संयोजक पुष्प गिताजी माहेश्वरी, पुरुषोत्तम मंजुला मंत्री सहित बड़ी संख्या में मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply