जिले में खुली बोरिंग और बिना मुंडेर के कुओं पर निरन्‍तर कार्रवाई जारी रखे– कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता

Posted by

Dewas news

– नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्र में जर्जर मकान को नोटिस देकर तोडने की कार्रवाई करें

कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

देवास। कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई।

बैठक में अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द कन्‍हैयालाल तिलवारी, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्‍याम सुंदर सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव सक्‍सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक सिंह सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने कहा कि जिले में खुली बोरिंग और बिना मुंडेर के कुओं पर निरन्‍तर कार्यवाही जारी रखे। नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्र में जर्जर मकान होने पर मकान मालिक को नोटिस देकर तोड़ने की कार्यवाही करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जनपद सीईओ को क्षिप्रा नदी के दोनों ओर नन्‍दन फलोद्यान योजना में फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा के समय जनहानि और पशुहानि होने पर तुरन्‍त राहत की कार्यवाही करें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जिले में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने के लिए 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान-2 चलाया जा रहा है। राजस्व महाअभियान में सभी राजस्‍व अधिकारी राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि राजस्‍व अधिकारी अपने क्षेत्रों का निरंतर निरीक्षण करें। एसडीएम और तहसीलदार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण कर राजस्व महा अभियान में की जा रही कार्रवाई की मॉनिटरिंग करें। राजस्व महाअभियान-2 में राजस्व विभाग की सेवाए नामांतरण, बंटवारा, स्वामित्व योजना, पीएम/सीएम किसान योजना, रिकॉर्ड शुद्धिकरण आदि के हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जायेगा।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिले में निर्माणाधीन प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र आंगनवाडी भवन की समीक्षा कर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिले में एनआरसी में भर्ती बच्‍चों की जानकारी लेकर सभी एसडीएम को नियमित रूप से मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने पेंशन हितग्राहियों के ईकेवायसी कार्य में प्रगति लाये। ईकेवायसी कार्य के लिए शिविरों का आयोजन करें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा की ‘’सुकन्‍या समृद्धि योजना’’ के लिए 15 अगस्‍त तक विशेष अभियान चलाये और 10 वर्ष तक की बालिकाओं के खाते खुलवाये। जो ग्राम पंचायत ‘’सुकन्‍या समृद्धि योजना’’ में ग्राम की 10 वर्ष तक की शतप्रतिशत बालिकों के खाते खुलवायेंगे उन्‍हें सम्‍मानित किया जायेगा। जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जल जीवन मिशन में पूर्ण योजना का संचालन स्‍व सहायता समूह के माध्‍यम से किया जाये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि पंजीकृत असंगठित एवं प्रवासी श्रमिकों को पात्रतानुसार खाद्यान्न की आवश्यकता की पूर्ति के लिए पात्रता पर्ची (राशनकार्ड) जारी करने के लिए 10 अगस्‍त तक विशेष अभियान चलाये।

असंगठित एवं प्रवासी श्रमिक श्रेणी में श्रम विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में पंजीकृत असंगठित श्रमिक, संबल योजना एवं ई-श्रम (भारत सरकार) पोर्टल पर पंजीकृत प्रवासी श्रमिक पात्र है। पंजीकृत संबल, ई-श्रम एवं प्रवासी श्रमिक जिन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत राशन (खाद्यान्न पर्ची) प्राप्त नहीं हो रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, न्‍यायालय में लम्बित प्रकरण, स्‍वामित्‍व योजना और मेरी शाला सम्‍पूर्ण शाला अभियान में प्रगति की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता कोटपा अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्‍थानों पर धुम्रपान करने वाले नागरिकों पर कार्यवाही के निर्देश दिये।

कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *