अंतरराष्ट्रीय रेंजर दिवस पर वन परिक्षेत्र बागली की बड़ी कार्रवाई

Posted by

Share

Dewas news

: एक प्रकरण में पूर्व में 5 और आज 10 आरोपितों को भेजा जेल

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। वनमण्डल देवास की परिक्षेत्र बागली की बीट बेहरी के कक्ष क्रमांक 829 में प्रदीप मिश्रा वनमण्डल अधिकारी देवास के निर्देशानुसार व अमित सोलंकी उपवन मंडल अधिकारी बागली के मार्गदर्शन में 26 जुलाई को 15 लोगों के अवैध कटाई और प्लांटेशन में लगे पौधे नष्ट करने में संलिप्त होने पर वन अपराध दर्ज किया गया था। मौके से 5 आरोपितों को पकड़कर कार्रवाई की गई थी।

क्षेत्र संवेदनशील होने से उक्त क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही थी। उक्त प्रकरण में संलित्प शेष 10 आरोपितों को आज 31 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा गया।

माननीय न्यायालय बागली में प्रस्तुत कर सब जेल बागली भेजा गया। उक्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी बागली गजानंद बिरला की निगरानी में दिनेश मोदी, दिनेश बनेडिया, सलामुद्दीन शेख वनरक्षक द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *