– मानसून सत्र में अब तक 412 मिमी से अधिक बारिश
देवास। जिले में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिलेभर में रिमझिम तो कहीं-कहीं पर तेज बारिश हो रही है। गत दिवस सभी वर्षा मापी केंद्रों में बारिश रिकॉर्ड की गई। लगातार बारिश होने से हरियाली छाई हुई है। खेतों में फसलों को भी इस बारिश से राहत मिली है।
मानसून सत्र के दौरान पिछले 24 घण्टे में जिले में 349 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। औसत रूप से यह 38.78 मिमी है।
इस दौरान देवास में 23 मिमी, टोंकखुर्द में 42 मिमी, सोनकच्छ में 35 मिमी, हाटपीपल्या में 26 मिमी, बागली में 24, उदयनगर में 22 मिमी,
कन्नौद में 72 मिमी, सतवास में 20 मिमी एवं खातेगांव में 85 मिमी बारिश हुई।
जिले में अब तक औसत रूप से 412.11 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष 517.60 मिमी बारिश हुई थी।
इस मानसून सत्र में सबसे अधिक बारिश कन्नौद के वर्षा मापन केंद्र में 560 मिमी रिकॉर्ड की गई है। जबकि सबसे कम बारिश सोनकच्छ में 298 मिमी हुई। रविवार सुबह देवास में रिमझिम बारिश हो रही है।
इंटरनेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज लगभग 20 प्रतिशत बारिश की संभावना है। दोपहर में 3 बजे से 90 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है।
वातावरण में 94 प्रतिशत आद्रता है। हवा की गति 18 किमी प्रति घण्टे है। अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा।
Leave a Reply