क्षिप्रा। आज शिक्षा सप्ताह अंतर्गत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में आयुष विभाग के सहयोग से बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी दी गई।
खासकर विषैले जानवरों के दंश से बचाओ, हार्ट अटैक के समय दी जाने वाली सीपीआर पद्धति का डेमो, मलेरिया से बचाओ हेतु गोली भी खिलाई गई।
कार्यक्रम में डॉ. सुभाषचंद्र भार्गव आयुर्वेदिक चिकित्स, संस्था प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी, केसी सोनी, नीलिमा शाह, राजश्री चिंचोलीकर, ज्योति अन्वेकर, उमादेवी गुप्ता, केके शर्मा, रजनीश मलतारे, अर्जुनसिंह बैस, रेखा सिंह, मुक्ता शर्मा, मिताली सिंह, सुलोचना पाठक, केडी बैरागी, बाबूलाल पटेल, उमा दुबे, पुष्पलाता मालवीय, सनी यादव, जितेंद्र मालवीय, प्रवीण आशापूरे, आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम संचालन राजेश बराना ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी ने किया। आभार नीलिमा शाह ने माना। कल इसी के तहत् वृहद व्रक्षारोपण का कार्यक्रम नवीन भवन परिसर में किया जावेगा। जिसमे समस्त स्टॉफ अपनी तरफ से 1100/ रूपए मूल्य लागत का ट्री गार्ड व पौधा अपने पूर्वजों के नाम से लगाएगा।
Leave a Reply