– सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से बदमाश को सिर्फ 3 घंटे में कर लिया गिरफ्तार
देवास। बस स्टैंड स्थित अटाले की दुकान से सुबह करीब 9 बजे दुकान मालिक कुलदीप पिता लाखनसिंह ठाकुर की रुपए से भरी थैली रखी थी, जिसमें एक लाख 10 हजार रुपए थे। अज्ञात बदमाश इसे चुराकर ले गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाश की तलाशी शुरू की। टीआई महेंद्रसिंह परमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात बदमाश की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी शुभम उर्फ छोटू पिता राधेश्याम जायसवाल के रूप में हुई। इसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और चोरी की थैली सहित 10 हजार रुपए नगदी, चोरी के रुपए से खरीदा एक मोबाइल बरामद किया। आरोपी छोटू ने 60 हजार रुपए अपने साथी कुंदन ठाकुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जमा करना बताया। इस पर आरोपी कुंदन को भी गिरफ्तार कर जमा किए चोरी के रुपए बैंक से बरामदगी की कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी शुभम के विरूद्ध 9 आपराधिक प्रकरण एवं कुंदन के विरूद्ध 7 आपराधिक प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से शहर में आम लोगों से अपनी दुकानों व मकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की थी। इस पर शहर के नागरिकोंं ने रुचि लेते हुए अभियान में सहयोग करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए। इसी जागरूकता के परिणाम स्वरूप सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाश की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी बिहारीगंज निवासी 26 वर्षीय शुभम जायसवाल व कुंदन पिता नरेंद्र ठाकुर है। आरोपियों की गिरफ्तारी में आरक्षक ओमपालसिंह सिकरवार का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाश को पकड़ने में सराहनीय योगदान दिया।
Leave a Reply