बजरंग ई रिक्शा यूनियन का गठन

Posted by

Share

– 190 ई रिक्शा चालक बने सदस्य
– सनातनी गर्भवती माताओं एवं फौजियों के लिए निशुल्क रिक्शा सेवा का लिया संकल्प

देवास। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में बजरंग ई रिक्शा यूनियन का गठन किया गया। लगभग 190 ई रिक्शा चालकों ने बजरंग ई रिक्शा यूनियन का गठन किया। समाज में सकारात्मक माहौल बने, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। उक्त सभी ई रिक्शा चालक गर्भवती सनातनी महिलाओं को निशुल्क हॉस्पिटल छोड़ने का कार्य करेंगे।

dewas news

साथ ही प्रतिमाह जब भी जरूरत होगी रक्तदान का संकल्प लिया गया। उनके द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण हितैषी प्रदूषण मुक्त वाहन से प्रेरणा लेकर बड़े पैमाने पर पौधारोपण का भी संकल्प लिया गया। साथ ही देश की रक्षा करने वाले फौजियों के प्रति श्रद्धा रखते हुए उन्हें भी अपनी निशुल्क सेवा प्रदान करने का संकल्प लिया गया। इन सभी ई रिक्शा चालकों का विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने मार्गदर्शन किया।

प्रांत सह मंत्री महेश अंजना, प्रांत सेवा प्रमुख गिरधारीलाल कुमावत, विभाग संगठन मंत्री उमेश पाराशर, जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, जिला मंत्री संदीप चौबे, जिला उपाध्यक्ष विजय पांचाल, जिला संयोजक नारायण शर्मा, जिला सह संयोजक अभिषेक माली, नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, विजेंद्र सिंह, अनिल प्रजापत, संजय शर्मा, सुभाष यादव, राजकुमारजी सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। उपरोक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री गोपाल यादव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *