– कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
देवास। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन देवास जिला मुख्यालय पर 7 परीक्षा केंद्रों पर किया गया।
देवास जिला मुख्यालय पर आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने परीक्षा केंद्र सरस्वती विद्या मंदिर विजयनगर, ज्ञान सागर एकेडमी श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर, शांति बाल निकेतन हायर सेकण्डरी स्कूल, महारानी पुष्पराजे पवार कन्या शासकीय महाविद्यालय में जाकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
देवास जिले में राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 में 1940 परीक्षार्थी शामिल होने थे। जिसमें प्रथम प्रथम प्रश्न पत्र में 1440 परीक्षार्थी शामिल हुए और 500 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा दूसरे प्रश्न पत्र में 1421 परीक्षार्थी शामिल हुए और 519 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय पर देवास में शासकीय केपी कॉलेज भोपाल चौराहा, महारानी चिमनाबाई शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-2, शांति बाल निकेतन हायर सेकण्डरी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर विजयनगर, ज्ञान सागर ऐकडमी तथा महारानी पुष्पराजे पवार कन्या शासकीय महाविद्यालय इटावा में परीक्षा क्रेंद बनाया गया।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल का गठन कर अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में आयोजित हुई।
सामान्य अध्ययन का प्रथम प्रश्न पत्र का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा सामान्य अभिरूचि परीक्षण का द्वितीय प्रश्न पत्र अपरान्ह 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक हुआ।
Leave a Reply