टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। जिले में “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत नदी, नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं, तालाब, झील, कुंआ, बावड़ी आदि के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत टोंकखुर्द विकासखंड की ग्राम पंचायत लकुमड़ी कुलमी में जनसहयोग से नदी, नालों एवं तालाबों की गहरीकरण एवं साफ-सफाई की जा रही है।
अभियान में जिले के नागरिकगणों से भी आगे बढ़कर सहभागिता करने का आग्रह किया जा रहा है। जिले के सभी विकासखण्डों में तालाब, बावड़ी गहरीकरण, नदी, नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए सम्पूर्ण जिले में अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है।
Leave a Reply