देवास। जिला अस्पताल में नवजात की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर नाराजगी जाहिर की है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक 24 मई को पति देवेंद्र और पत्नी कल्पना नवजात बच्चे का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे। पत्नी ने हाल ही में नवजात को जन्म दिया था, जिसकी नॉर्मल डिलीवरी बरोठा के सिविल अस्पताल में हुई थी। बताया जा रहा है, कि जन्म के बाद से बच्चा लगातार रो रहा था। जिसके चलते उसे जिला अस्पताल के बच्चों के आईसीयू में भर्ती किया गया था।
रविवार को इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों का आरोप है, कि बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी, क्योंकि उनको बच्चे से मिलने नहीं दिया जा रहा था। हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। इधर, इस घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, इस मामले में परिजनों ने इलाज में लापरवाही की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।
इस संबंध में ड्यूटी डॉक्टर अनुपम जैन ने बताया 24 तारीख की रात 11.40 पर बच्चा आया था। उसका इलाज किया गया। बीच में सुधार भी हो गया था, लेकिन फिर तबीयत खराब हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने हर संभव प्रयास किया। लापरवाही का आरोप गलत है।
Leave a Reply