देवास। नगर निगम सीमा में 77 स्कूलों को मध्यान्ह भोजन का वितरण घनश्याम सेवा समिति के माध्यम से किया जा रहा है। विद्यार्थियों को भोजन गुणवत्तापूर्ण मिले, इसका सरकार विशेष रूप से ख्याल रख रही है। जहां भोजन बनता है, वहां का निरीक्षण और भोजन की गुणवत्ता की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। निर्देश के बाद सप्ताह में एक बार भोजन की गुणवत्ता चेक करने के लिए संंबंधित विकासखंड के बीआरसी व मध्यान्ह भोजन प्रभारी पहुंच रहे हैं। गत दिवस बीआरसी पुरुषोत्तम सिसौदिया एवं मध्यान्ह भोजन प्रभारी सारिका किंकर ने बालगढ़ स्थित घनश्याम सेवा समिति के किचन का निरीक्षण किया। यहां मेनू अनुसार मूंग की दाल, खिचड़ी एवं आलू-मटर की सब्जी बनाई गई थी, जिसे समिति की ओर से स्कूलों में पहुंचाया गया। बीआरसी श्री सिसौदिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यहां सफाई देखने को मिली और भोजन भी मेनू अनुसार क्वालिटी वाला था।
Leave a Reply