सुंद्रेल-बिजवाड़ (दिनेशचंद्र पंचोली)। बैकलिया सरकार मंडल के सुंद्रेल शक्ति केंद्र पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सात बूथों की एक साथ बैठक ली गई।
बैठक को खंडवा के पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, विस्तारक उज्ज्वल जोशी, विस्तारक दुर्गेश यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, कि पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री, बीएलए घर-घर जाकर संपर्क करें। जो 81 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता है, उनसे जाकर संपर्क करें। यदि वे वोट डालने बूथ पर नहीं जा सकते तो चुनाव आयोग आगामी तीन दिनों में उनके घर जाकर संपर्क कर अभी वोट डलवाने की प्रक्रिया की जा रही है, उनसे बात करें। कोई भी मतदाता वोट से वंचित नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाएं। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में प्रत्येक मतदाता अपने वोट का उपयोग जरूर करें। सभी लाभार्थी तथा सरकार से प्राप्त योजनाओं का लाभ लेने वाले सभी मतदाताओं से घर-घर जाकर उनसे बात करें। जो मतदाता बाहर चले गए हैं, उनसे बात करके 13 मई को वोट डालने अपने बूथ पर जरूर आए ऐसा प्रयास किया जाएं।
बैठक में बोरानी, बधावा, सुंद्रेल, सूरजकुंड, भवाना, नयापुरा, हीरापुर आदि गांवों के बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष शिवप्रसाद राठौर, नगर अध्यक्ष जगदीश थुरवाल, प्रेम जोनवाल, दीपचंद मीणा, कपिल राठौर, सीताराम मरमट, छगनलाल मुकाती, पवन हिंदू, विजय पंचोली, गोवर्धन सीरा, नरेंद्र वर्मा, समरथसिंह देवड़ा, कमल पटेल, राजेश जाट, देवेंद्र जारवाल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन दिनेशचंद्र पंचोली ने किया। आभार संतोष मुकाती ने माना।
Leave a Reply