– आबकारी विभाग उज्जैन की एक और बड़ी कार्रवाई
– हजारों रुपए मूल्य की शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया
उज्जैन। कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी दल ने आज वृत्त बड़नगर (अ) में एक बड़ी कार्रवाई की।
प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक वंदना मोरी को मुखबिर से सटीक सूचना प्राप्त हुई थी। इस आधार पर आबकारी टीम ने ग्राम सिलोदिया में दबिश दी। दबिश के दौरान गिरधारीलाल पिता मनीराम के रिहायशी मकान के पास रखे सुकले के ढेर की तलाशी लेने पर 7 पेटी देशी शराब प्लेन बरामद की गई। जब्तशुदा शराब की मात्रा कुल 63 बल्क लीटर है एवं जब्ती का मूल्य लगभग 24 हजार 500 रुपए है। आबकारी उपनिरीक्षक वंदना मोरी ने मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया।
कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक प्रेमचंद जटिया, आरक्षक अनिल मंडेरिया, आदित्य राज नागर, ज्योति आदि सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply