भागवत कथा श्रवण के लिए सुंद्रैल-कांटाफोड़ से भक्तगण पहुंचे गुजरात के सोमनाथ

Posted by

सुंद्रैल-बिजवाड़। सोमनाथ गुजरात में हो रही भागवत कथा श्रवण करने के लिए सुंद्रैल, बिजवाड़, काटाफोड़ क्षेत्र के कई भक्तगण सोमनाथ तीर्थ में पहुंचे हैं। कथा के संयोजक सरोज गिरधर नागर ने सभी भक्तों का स्वागत किया। कथा के प्रथम दिवस व्यासपीठ से कथाकार आचार्य पुष्पानंद तिवारी काटाफोड़ ने प्रवचन में कहा कि भगवान शंकर की भक्ति से संसार में सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है। सावन मास में कथा सुनने से मनुष्य जीवन में जाने अनजाने में जो अपराध हो जाते हैं, वे नष्ट हो जाते हैं। पं. तिवारी ने कहा कि सावन में सवा लाख चावल ऊं नमः शिवाय मंत्र के साथ बिल्वपत्र के साथ अर्पित करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। पं. तिवारी ने कहा कि भगवान शंकर की भक्ति सबसे सरल है। जल और बिल्वपत्र चढ़ाने से ही भगवान प्रसन्न हो जाते हैं। समाजसेवी श्रीनिवास तिवारी, गायत्री परिवार के दिनेश पंचोली सहित कई भक्तगण सोमनाथ कथा श्रवण करने पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *