मतदान कर निशान दिखाएं, पेट्रोल डीजल पर दो रुपए लीटर की छूट पाएं

Posted by

Share

– मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रामपुरा के पेट्रोल पम्‍प की अनूठी पहल

नीमच। मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन तो अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक कर रहा है, साथ ही अन्य संस्थाएं भी इस ओर अपने प्रयास कर रही है। नीमच में एक पेट्रोल पंप संचालक ने मतदाताओं को मतदान करने पर पेट्रोल-डीजल में दो रुपए छूट देने की घोषणा की है।

नीमच जिले में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अंकित जयसवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, मनासा एसडीएम पवन बारिया, एसडीओपी विमलेश उईके एवं सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय आदि अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के लिए गत दिनों रामपुरा क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

इसी क्रम में रामपुरा के रियल पेट्रोलियम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक अनूठी पहल की गई है। इसके तहत जो भी मतदाता 13 मई को मतदान करेगा, वह मतदान करने का निशान दिखाकर, पेट्रोल-डीजल पर दो रुपए प्रति लीटर की छूट प्राप्‍त कर सकेगा। यहां पहुंचे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री जायसवाल का देवेंद्र जैन, अमन जैन, रवि पोखरणा ने स्‍वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *