माता टेकरी पर स्वच्छता अभियान के साथ विद्यार्थियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Posted by

Share

देवास। स्थानीय नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 एवं उत्कृष्ट विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, स्काउट एवं रेडक्रॉस के विद्यार्थियों ने माता टेकरी पर श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया।

Mata mandir dewas

नारायण विद्या मंदिर क्रमांक-1 के खेल शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बैग ने बताया, कि रविवार की सुबह विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीरकुमार सोमानी एवं नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 की प्राचार्य पम्मी नाथ के मार्गदर्शन में टेकरी पर पहुंचकर साफ-सफाई की। इस सफाई अभियान के साथ साथ ही लोगों को मतदान के लिए भी जागरूक करते हुए संदेश दिया।

Dewas news

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी केके मिश्रा, राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रभारी आरएस सोलंकी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर रामकुमार कुशवाहा, जन शिक्षक सहज सरकार, मनोहर पटेल, अनुज जायसवाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ श्रमदान किया।

इस अभियान में छात्राओं सहित अनेक छात्रों की सहभागिता रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *