शिप्रा। गर्मी के मौसम में शिप्रा नदी में पानी बहुत कम है। घाट पर भी पानी का अभाव है। आज सोमवती अमावस्या पर स्नान के लिए आए श्रद्धालु निराश हुए। एक-दो स्थान पर कुंड में जमा पानी में ही श्रद्धालुओं ने स्नान कर परंपरा का निर्वाहन किया। नदी में गाद भी जमी हुई है। साथ ही गंदगी भी फैल रही है।
मां शिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना ने पर्व स्नान से पूर्व नदी में पानी छोड़ने की मांग करते हुए कहा, कि अमावस्या व पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं, लेकिन यहां पानी नहीं होने से निराश लौटना पड़ता है। नदी पर नवीन घाट का निर्माण हो रहा है, लेकिन यहां सफाई और सदैव पानी बहता रहे, इसकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अध्यक्ष बराना ने बताया कि हमने नदी में सफाई के लिए अभियान शुरू किया है। इसमें देवास शहरवासियों का भी सहयोग चाहिए। यह कार्य सभी के सहयोग से ही संभव है।
Leave a Reply