– लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी बीके वर्मा, दिलीप कनासे एवं केएस सिकरवार के नेतृत्व में आबकारी दल ने वृत्त टोंकखुर्द में बड़ी कार्रवाई की।
मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने ग्राम निपानिया तहसील टोंकखुर्द में एक रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर कुल 340 पाव देशी मदिरा प्लेन मात्रा 61.2 बल्क लीटर बरामद की। मौके से संजयसिंह पंवार को पकड़ा गया। उसने मदिरा को अवैध रूप से संग्रह कर रखा था। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं 34 (2) का उलंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया। जब्त सामग्री का मूल्य 23 हजार 800 रुपए है।
कार्रवाई में वृत्त प्रभारी टोंकखुर्द डीपी सिंह, देवास अ उमेश स्वर्णकार, वृत्त देवास स राजकुमारी मंडलोई, वृत्त सोनकच्छ प्रभारी निधि शर्मा, आबकारी वृत्त देवास व उपनिरीक्षक प्रेम यादव, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, सैनिक केदार चौधरी, किशोर सिसौदिया, अनिल चौहान, अनिल काकोड़िया सम्मिलित रहे।
Leave a Reply