सेवानिवृत्ति पर सत्यनारायण मंडलोई को समारोह आयोजित कर विदाई दी

Posted by

Share

चिड़ावद (नन्नू पटेल)। शासकीय प्राथमिक विद्यालय कराड़िया के प्रधान अध्यापक सत्यनारायण मंडलोई की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार और गांव कराड़िया की ओर से समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। श्री मंडलोई ने अपने सेवाकाल में 42 वर्ष 3 माह की सेवा पूर्ण की।

उन्होंने शासकीय सेवा की शुरुआत माध्यमिक विद्यालय जमुनिया से की थी। दो वर्ष तक जमुनिया में अध्यापन के पश्चात बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बिजलपुर के बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश लिया। बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात लगभग 28 वर्षों तक माध्यमिक विद्यालय पाड़ल्या में सेवा दी। इसके बाद वर्ष 2010 में स्थानांतरित होकर प्राथमिक विद्यालय कराड़िया में सेवा करते रहे। ग्राम कराड़िया में 13 वर्ष तक नौकरी की। श्री मंडलोई विकासखंड के आदर्श, निष्ठावान और श्रेष्ठ शिक्षकों में गिने जाते हैं। वे बच्चों से अत्यधिक लगाव रखते थे और उनकी जरूरत को पूरा करते थे। विभाग के साथियों के साथ संबंध मधुर और स्नेहपूर्वक थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कराड़िया के सरपंच घनश्याम मंडलोई ने की। मुख्य अतिथि जितेंद्र मंडलोई जनपद प्रतिनिधि, विशेष अतिथि अर्जुन पटेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ दामेचा, बीआरसी सुनील कुमावत, कमलसिंह टांक, नवभारत साक्षरता ब्लॉक सह समन्वयक सुनील पटेल, जनशिक्षक राजेश पटेल, संकुल प्राचार्य किरण राजपूत, सेवानिवृत्ति शिक्षक रामेश्वर मंडलोई, आत्माराम मंडलोई, शिवजीराम मंडलोई थे। जन शिक्षा केंद्र पाड़ल्या के सभी शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक और ग्रामीणों ने शाल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र, पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र मंडलोई ने किया। आभार घनश्याम मंडलोई ने माना। इस अवसर पर शाला के शिक्षक कमलकिशोर मंडलोई उपस्थित रहे। कार्यक्रम को जुगल पटेल, जयरामसिंह मालवीय, लीलाधर देथलिया, अर्जुन पटेल, बीईओ जगन्नाथ दामेचा ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *