एमकेएचएस गुजराती कन्या महाविद्यालय का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल

Posted by

देवास। एमकेएचएस गुजराती कन्या महाविद्यालय तथा अमलतास अस्पताल देवास के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा गोद ग्राम कुमारियाराव के मंगलम पेट्रोल पंप पर 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। एनएसएस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मीना बल्दवा व डॉ. सुषमा शाही ने बताया कि क्षेत्र के लगभग एक हजार से अधिक रहवासियों के शिविर में आकर जांच कराने की संभावना है। शिविर में 20 से अधिक रोग विशेषज्ञ निशुल्क जांच करेंगे। साथ ही गंभीर रोगों से पीड़ित बीपीएल तथा आयुष्मान कार्ड धारकों के निशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था भी शिविर में की जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिंघल ने कहा कि वर्तमान में अनियमित खानपान और व्यस्ततम जीवन शैली के चलते स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, इसलिए शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए योग व ध्यान को अपने जीवन में नियमित रूप से शामिल करते हुए पौष्टिक आहार लिया जाए।ऐसा करके हम स्वयं को सक्रिय व ऊर्जावान महसूस कर सकेंगे। महाविद्यालय के चेयरमैन रमेश शाह ने भी ध्यान व योग करने पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *