– असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर, होगी कड़ी कार्रवाई
सिरोल्या (अमर चौधरी)। थाना बरोठा परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में टीआई प्रदीप राय ने बरोठा क्षेत्र के समस्त नागरिकों, व्यापारियों, सदस्यों से संवाद किया।
उन्होंने कहा कि होली पर्व शांति एवं सौहार्द से मनाएं। किसी को भी जबरन रंग ना लगाएं। आपसी सौहार्द व परंपरा के अनुरूप त्योहार मनाएं।
उन्होंने कहा, कि 11 अप्रैल को गांव हापाखेड़ा में माता पूजन है। साथ ही उसी दिन ईद है। सुबह 9 बजे मस्जिद में नमाज अदा होगी। टीआई राय ने सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की सभी से अपील की है।
उन्होंने कहा, कि अगर असामाजिक तत्वों द्वारा अगर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, कि यदि असामाजिक तत्व आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply