दूध, पनीर, घी, मिल्क केक के नमूने जांच रिपोर्ट में अवमानक

Posted by

Share

– त्योहार को देखते हुए औषधि एवं खाद्य प्रशासन विभाग की कार्रवाई जारी
देवास। खाद्य पदार्थों में मिलावट ना हो इसके लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग पूरे जिले में लगातार खाद्य सामग्री के नमूने ले रहा है। पिछले दिनों विभागीय दल ने कई होटलों एवं दूध डेयरियों से दूध एवं दूध से निर्मित पदार्थों के नमूने लिए थे। इनमें से कई नमूनों की जांच रिपोर्ट अवमानक प्राप्त हुई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण अब अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किए गए हैं।

जांच रिपोर्ट में संजय मिल्क प्रोडक्ट प्रालि दुर्गापुर सिया देवास का मिश्रित दूध (लूज) अवमानक, कमल डेयरी एंड क्रीमरी 8, सैफी मार्ग देवास का मिश्रित दूध (लूज) एवं पनीर अवमानक, मोहन डेयरी नेवरी तहसील हाटपीपल्या का मिश्रित दूध (लूज) अवमानक, बालाजी दूध डेयरी जेपी काॅलोनी के सामने अजनास रोड खातेगांव का घी (लूज) अवमानक, मां नर्मदा मिल्क पाइंट राजमाता सिंधिया कॉम्प्लेक्स खातेगांव जिला देवास का मिश्रित दूध (लूज) अवमानक एवं बिना खाद्य पंजीयन, लक्ष्मीनारायण दूध डेयरी बस स्टैंड सतवास जिला देवास का मिश्रित दूध (लूज) अवमानक पाए गए। कुल 6 प्रकरण न्याय निर्णायक अधिकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जिला देवास के न्यायालय दायर किए गए हैं।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की अभिहित अधिकारी निर्मला सोमकुंवर ने बताया, विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में जो नमूने लिए थे, उनमें से कुछ नमूने अवमानक पाए गए। जांच रिपोर्ट में इनमें जो तत्व होने थे, वे पर्याप्त नहीं थे। हालांकि इनमें मिलावट नहीं मिली है। प्रकरण न्याय निर्णायक अधिकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जिला देवास के न्यायालय दायर किए गए हैं। प्रकरण में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद जुर्माना निर्धारित किया जाएगा। आगामी त्यौहार को देखते हुए जिले में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

खाद्य पदार्थों के नमूने लिए-
कलेक्टर ऋषव गुप्ता के आदेशानुसार जिले में आगामी होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन का जांच दल दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों के नमूने ले रहा है। इसी कड़ी में फर्म धीरज अपना राजस्थान स्वीट्स देवास से मावा (लूज) एवं कलाकंद (लूज), राधाकृष्णा स्वीट्स देवास से मिल्क केक (लूज) एवं मलाई बर्फी (लूज), नवीन मिल्क एवं मिल्क प्रोडक्ट्स देवास से मिल्क केक (लूज) एवं मावा (लूज) के लीगल नमूने एवं मलाई बर्फी (लूज) के सर्विलेंस नमूने लिए गए। इन्हें राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया है।

तहसील खातेगांव में मनोज किराना अजनास, तहसील खातेगांव से गोल्ड स्टार मस्टर्ड आइल (पैक्ड), स्टार जिंक धनिया पावडर (पैक्ड), स्टार जिंक लाल मिर्च पावडर (पैक्ड) एवं तेजा गोल्ड लाल मिर्च पावडर (पैक्ड) तथा सांवरिया किराना अजनास तहसील खातेगांव से अंकुर गुलाब जामुन मिक्स (पैक्ड), सत्यम लाल मिर्च पावडर (पैक्ड), विनायक स्पेशल नमकीन (पैक्ड) एवं मुनीमजी धनिया पावडर (पैक्ड) के नमूने लिए। इन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *